17-Nov-2023 10:21 PM
8437
नयी दिल्ली, 17 नवंबर (संवाददाता) केंद्र सरकार संस्कृति मंत्रालय ने लाल किले पर भारत कला, वास्तुकला और डिजाइन उत्सव 09 से 15 दिसंबर तक आयोजित किए जाने की शुक्रवार को घोषणा की। कला एवं संस्कृति के विस्तृत और वैविध्यपूर्ण फलक को प्रस्तुत करने वाले इस आयोजन को विश्व के प्रतिष्ठित सांस्कृतिक आयोजनों में स्थान दिलाने की सरकार की योजना है।
संस्कृति और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने राष्ट्रीय संग्रहालय में एक संवाददाता सम्मेलन में ‘भारत कला, वास्तुकला और डिजाइन बायनेल’-2023 के आयोजन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कि यह बायनेल पारंपरिक कारीगरों, समकालीन डिजाइनरों, क्यूरेटर और विचारकों सहित विविध रेंज का प्रदर्शन करता है। उन्होंने कहा कि बायनेल प्राचीन, आधुनिक, समकालीन और तकनीक-संचालित कला, वास्तुकला और डिजाइन तक फैली हमारे देश की कलात्मक विरासत के समृद्ध चित्रपट का उत्साव है।...////...