06-Sep-2023 10:30 PM
8573
पटना, 06 सितंबर (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सामंतवादी मानसिकता का नेता बताया और कहा कि इन दोनों को आम आदमी की कोई चिंता नहीं है।
भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने यहां 'बिहार के लेनिन' कहे जाने वाले शहीद जगदेव प्रसाद की 49 वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि श्री लालू प्रसाद यादव और श्री नीतीश कुमार पिछले 35 से अधिक वर्षों से बिहार की सत्ता पर हैं । आज बिहार में इनसे बड़ा शोषक तीसरा कोई नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पर जगदेव बाबू की हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज यदि वे हमारे बीच नहीं हैं तो इसका सबसे बड़ा दोषी कांग्रेस है ।
श्री चौधरी ने आरक्षण को लेकर श्री लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि श्री यादव ने एक भी व्यक्ति को आरक्षण का लाभ नहीं दिया। उनका आरक्षण मॉडल परिवार तक सीमित है। पहले उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को आरक्षण देकर सीएम बनाया, उसके बाद अपने बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को आरक्षण दिया। उन्होंने कहा कि इसके बाद श्री लालू प्रसाद यादव ने आरक्षण अपनी बेटी मीसा भारती को दिया । इसमें कोई शक नहीं कि लालू - नीतीश बिहार के सबसे बड़े सामंती हैं ।
भाजपा नेता ने कहा कि जब भी कोई आरक्षण लागू हुआ तो भाजपा साथ रही। उन्होंने पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि जंगलराज, गुंडाराज के खिलाफ लड़ाई की और श्री नीतीश कुमार ने राज भोगा। उन्होंने कहा भाजपा के सहयोग से ही श्री नीतीश कुमार पांच बार सी एम बने और श्री लालू प्रसाद यादव को भी भाजपा ने मुख्यमंत्री बनाया लेकिन अब भाजपा किसी दूसरे को मुख्यमंत्री नहीं बनायेगी । अब भाजपा का कार्यकर्ता ही बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा।...////...