लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी, पंजाब ने शुरू किये फ्यूचरिस्टिक स्किल ओरिएंटेड प्रोग्राम
13-Jul-2023 06:52 PM 6613
नयी दिल्ली, 13 जुलाई (संवाददाता) लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी, पंजाब ने विद्यार्थियों के लिए वैश्विक टेक्नॉलॉजी कंपनियों के सहयोग से फ्यूचरिस्टिक स्किल ओरियेंटेड प्रोग्राम शुरू किया है। यह देश में अपनी तरह का पहला कौशल विश्वविद्यालय है जिसे विख्यात टेक्नॉलॉजी कंपनी आईबीएम ने एंकर पार्टनर और टाटा टेक्नॉलॉजी और एनसिस ने इंडस्ट्री पार्टनर के रूप में स्थापित किया है। यूनिवर्सिटी के चांसलर डाॅ संदीप सिंह कौरा ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि इंडस्ट्री-एकेडमिक पार्टनरशिप में इन सहभागिताओं के परिणामस्वरूप एक लर्निंग इको-सिस्टम का निर्माण होगा जो इंडस्ट्री 4.0 के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है। डॉ कौरा ने बताया कि न्यूनतम 70 फीसदी अंक हासिल करने वाले मेधावी विद्यार्थी आईबीएम प्रोग्राम में शामिल होने के पात्र होंगे जबकि न्यूनतम 60 फीसदी अंक पाने वाले विद्यार्थी एम्प्लाॅयबिलिटी.लाइफ प्रोग्राम में प्रवेश के योग्य माने जायेंगे। उन्होंने कहा, “विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आसान, जमानत मुक्त वित्तीय सुविधा के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के साथ करार किया गया है।” उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ प्राथमिक सुविधायें तैयार हैं। यूनिवर्सिटी इस वर्ष सभी पाठ्यक्रमों को को मिलाकर छह हजार विद्यार्थियों को प्रवेश देने का लक्ष्य बना रही है। इनमें अधिकतर पाठ्यक्रम आवासीय होंगे जिनके लिए यूनिवर्सिटी कैम्पस में उत्कृष्ट हॉस्टल सुविधायें प्रदान की जा रही हैं। एम्प्लॉयबिलिटी.लाइफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुप्रियो चौधरी ने इस सहभागिता के बारे में कहा, हम लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी करके बेहद खुश हैं। इससे नियोक्ता से जुड़ी एजाइल-प्रोजेक्ट आधारित इंजीनियरिंग डिग्री प्रदान की जा सकेगी और विद्यार्थी वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए प्रोफेशनल स्किल्स में महारत हासिल करेंगे। ” आईबीएम के सलाहकार एवं प्रोग्राम डेवलपमेंट के प्रमुख संजीव मेहता ने इस अवसर पर कहा कि किसी भी भारतीय यूनिवर्सिटी ने पहले इंडस्ट्री विशेषज्ञों की अगली पीढ़ी को प्रशिक्षित करने के लिए उद्योग की ओर से बनाये गये विश्व स्तरीय स्किल प्रोग्राम की पेशकश नहीं की थी। पाठ्यक्रम के दौरान आईबीएम इंडस्ट्री प्रोफेशनल वर्कशाप और लैब सत्र की अगुवाई करेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^