उत्तराखंड में पदयात्रा करके देंगे अग्निवीर योजना के नुकसान की जानकारी : राहुल-खड़गे
13-Jul-2023 07:31 PM 4364
नयी दिल्ली, 13 जुलाई (संवाददाता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उत्तराखंड के कांग्रेस नेताओं के साथ 2024 के आम चुनाव को लेकर गुरुवार को यहां बैठक हुई जिसमें भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जाने के लिए व्यापक स्तर पर पदयात्रा कर जन संवाद किया जाएगा। कांग्रेस की उत्तराखंड में आम चुनाव की रणनीति को लेकर आज यहां हुई महत्वपूर्ण बैठक में श्री खड़गे, श्री गांधी, कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महरा, विधानसभा में विपक्ष के नेता यशपाल आर्य,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तथा कई अन्य नेता मौजूद रहे। श्री गांधी ने ट्वीट किया, "कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के नेतृत्व में आज उत्तराखंड के नेताओं के साथ बैठक की। पार्टी उत्तराखंड के युवाओं के लिए अग्निवीर योजना जैसे अन्याय तथा महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के खिलाफ़ आवाज़ उठाएगी और राज्य में पदयात्रा के माध्यम से जनता से संवाद स्थापित करेगी।" श्री खड़गे ने कहा,"देवभूमि उत्तराखंड आज नई चुनौतियों से झूझ रहा है। राज्य में हमारे नेता और कार्यकर्त्ता एक प्रबल विपक्ष की भूमिका निभा, भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि राज्य में सब लोग मिलजुल कर रहें और उत्तराखंड को प्रगति की ओर ले जाएँ।कांग्रेस कमज़ोर वर्ग की आवाज़ निरंतर उठा रही है।" उन्होंने कहा, "वर्तमान में हमारा कर्तव्य उत्तराखंड में आए बाढ़ तथा भूस्खलन के संकट में जनता की मदद करना और सरकारी तंत्र से मदद दिलवाना है। हम हिमालयी राज्यों के जल-वायु परिवर्तन और प्रकृति से मानव खिलवाड़ के चलते हुए दुष्प्रभाव पर ठोस नीति बनाने के पक्षधर है जिसमें विकास का कोई भी कार्य स्थानीय लोगों के सहमति से ही हो। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर उत्तराखंड के नेताओं के साथ आज मुख्यालय पर बैठक हुई।" बैठक के बाद श्री यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में 2024 के आम चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड में कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए व्यापक स्तर पर पदयात्रा निकाल जाएगी जिसमें श्री गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई नेता भी समय-समय पर शामिल होंगे। श्री गांधी ने वादा किया है कि 10 दिन तक वह पदयात्रा में रहेंगे। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि उत्तराखंड कुमाऊं रेजीमेंट और गढ़वाल रेजीमेंट का घर है और वहां के हर गांव का नौजवान फौज में जाकर सपनों को साकार करना चाहता है लेकिन मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर उनके सपनों पर पानी फेरा है। पदयात्रा के ज़रिए राज्य के युवाओं को अग्निवीर योजना से हुए नुकसान व्यापक स्तर पर जानकारी दी जाएगी। यात्रा अग्निवीर योजना तथा राज्य में हुए भर्ती घोटाले पर विशेष तौर से लोगों का ध्यान आकर्षित करेगी। पदयात्रा कब और कहां से निकाली जाएगी इस बारे में विचार कर जल्द निर्णय लिया जाएगा। श्री आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार ने अग्निवीर के नाम से युवाओं को ठगने का काम किया है। भाजपा सरकार में दलितों का उत्‍पीड़न हो रहा है, मातृ शक्ति को प्रताड़ित किया जा रहा है और अंकिता हत्‍याकांड के हत्‍यारे आज भी बेनकाब नहीं हुए हैं। रिवर्स पलायन की बात करने वाली सरकार के शासन में युवा पलायन को मजबूर है। पेपर लीक जैसा बड़ा घोटाला हुआ और उसकी सीबीआई से हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच की मांग की है लेकिन राज्य सरकार उन मामलों को दबाना चाहती है और कांग्रेस इन्‍हीं मुद्दों को लेकर पदयात्राओं के जरिये जनता के बीच जाकर संवाद स्‍थापित करेगी। उनका कहना था कि कांग्रेस एकजुट होकर और पूरी तैयारी के साथ लोकसभा चुनाव की रूपरेखा और रणनीति तैयार करेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^