13-Mar-2022 11:31 PM
3827
अमृतसर, 13 मार्च (AGENCY) पंजाब विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज प्रदेशवासियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा,“लव यू पंजाब, आपने कमाल कर दिया।'
श्री केजरीवाल यहां प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए अमृतसर में 'रोड शो' किया।
इस दौरान अपने संबोधन में श्री केजरीवाल ने कहा,“लव यू पंजाब, आपने कमाल कर दिया। पूरी दुनिया में ऐसा इंकलाब सिर्फ पंजाबी ही कर सकते हैं। आज पूरे विश्व में पंजाब के इंकलाब की चर्चा हो रही है। दुनिया को पता था कि पंजाब के लोग इंकलाबी होते हैं, इस चुनाव में आपने इसे फिर से साबित कर दिया। सारे बड़े नेता जो खुद को कद्दावर और नहीं हारने वाला समझते थें, आपने सबका अहंकार तोड़ दिया।“
श्री केजरीवाल ने कहा कि दशकों बाद पंजाब को एक ईमानदार मुख्यमंत्री मिला है और दावा किया कि पंजाब की सरकार ईमानदार सरकार होगी। अगर उनका कोई भी विधायक या मंत्री गलत काम करेगा या सत्ता का दुरुपयोग करेगा, तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
श्री मान ने इस अवसर पर ने कहा कि उनकी सरकार आम लोगों की समस्याओं का समाधान करेगी और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।
श्री मान ने कहा, “संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह के सपनों को पूरा करना है। शहीद भगत सिंह की सोच को बचाए रखना है और उसे आगे बढ़ाना है। देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए एवं उनकी क्रांति को जनता तक पहुंचाने के लिए ही हम मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को राजभवन से निकालकर शहीदों की भूमि खटकर कलां ले जा रहे हैं।...////...