13-Mar-2022 07:01 PM
6273
अमृतसर, 13 मार्च (AGENCY) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अमृतसर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो किलो 760 ग्राम हेरोइन तथा अन्य सामान बरामद किया है।
बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने रविवार को बताया कि सुरक्षा बल के जवानों ने सीमा पर लगी कंटीली तार के पास पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों की तलाशी लेने पर एक पैकेट प्रतिबंधित हेरोइन (कुल वजन - लगभग 2.760 किलोग्राम), 40 रुपये की पाक मुद्रा, एक सिम के साथ मोबाइल फोन, दो चमड़े की जैकेट, दो कपड़े की जैकेट, एक टोपी, दो शॉल और चार चाबियां बरामद की गईं।...////...