लव-कुश,अतिपिछड़ों को मंजूर नहीं होगा तेजस्वी का नेतृत्व : सुशील
22-Oct-2023 08:07 PM 4777
पटना 22 अक्टूबर (संवाददाता) बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही लालू परिवार का नेतृत्व स्वीकार कर लें लेकिन लव-कुश और अतिपिछड़ा समाज कभी यह स्वीकार नहीं करेगा। श्री मोदी ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि श्री नीतीश कुमार ने श्री तेजस्वी प्रसाद यादव को ‘बच्चा’ बताकर उन्हें एक बार फिर जब अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है, तब जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और इसके वरिष्ठ नेताओं के लिए कोई भविष्य नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उस व्यक्ति को अपना राजनीतिक वारिस बना रहे हैं, जिसकी एक मात्र योग्यता यही है कि वे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र हैं। भाजपा सांसद ने कहा कि जदयू के सांसदों-विधायकों में यदि अन्तरात्मा बची होगी तो वे उस परिवार का नेतृत्व स्वीकार नहीं करेंगे, जिसके 15 साल के कुशासन और भ्रष्टचार से लड़ते हुए पार्टी खड़ी और बड़ी हुई थी। उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार यदि गंभीर हैं, तो उन्हें तुरंत भतीजे के लिए कुर्सी छोड़ देनी चाहिए-काल करे, सो आज कर...। श्री मोदी ने कहा कि वे श्री लालू प्रसाद यादव और श्री तेजस्वी प्रसाद यादव को केवल मीठे आश्वासनों में बहला कर वर्ष 2025 तक मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं। वे न दिल्ली की राजनीति में जाएंगे, न मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वे कार्यकाल के बचे हुए दिन कुर्सी पर काट ले सकते हैं लेकिन वर्ष 2024 के संसदीय चुनाव के बाद जदयू और राजद का कोई भविष्य नहीं है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^