22-Oct-2023 08:03 PM
2329
पटना 22 अक्टूबर (संवाददाता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नवरात्र पर्व की महाअष्टमी के दिन अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर, पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर एवं छोटी पटनदेवी मंदिर जाकर पूजा अर्चना की।
श्री कुमार को पुरोहितों ने मंत्रोचार के साथ विधिवत पूजा करायी। उन्होंने मां शीतला देवी, मां बड़ी पटनदेवी एवं मां छोटी पटनदेवी से राज्य के सुख, शांति, समृद्धि एवं प्रगति की कामना की।
मुख्यमंत्री ने मारूफगंज स्थित श्री श्री बड़ी देवी जी तथा श्री श्री दलहट्टा देवी जी जाकर मां भगवती दुर्गा की भी पूजा-अर्चना की। उन्होंने इसके बाद गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति स्थित मां दुर्गा मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर राज्य के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। ठाकुरबाड़ी में मां दुर्गा की पूजा अर्चना के बाद उन्होंने नाला रोड स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम पर माता रानी का आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।
श्री कुमार इसके बाद लंगरटोली स्थित बंगाली अखाड़ा दुर्गा मंदिर गए, जहां उन्होंने देवी दुर्गा के महागौरी स्वरूप के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने बांस घाट स्थित काली मंदिर जाकर शक्ति की देवी मां दुर्गा के दर्शन किए और पूजा अर्चना की।
पूजा अर्चना के दौरान वित्त, वाणिज्य एवं संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य कौशल किशोर मिश्रा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित आयोजक, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।...////...