नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आरोप- JDU ने विधायकों के फ्लैट को तोड़कर जमीन कब्जाई
04-Sep-2021 11:55 AM 4654
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने शुक्रवार को राजद कार्यालय के लिए और जमीन की मांग की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुस्सा आ गया। सीएम ने कहा कि जमीन कहां आसमान से लाएंगे? उन्होंने यह भी कहा कि वे लोग क्या बोलते हैं वही जानें। सीएम के बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जदयू पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि जेडीयू ने विधायकों के फ्लैट को तोड़ जमीन कब्जाई है। तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि माननीय मुख्यमंत्री से सबसे बड़ी पार्टी राजद के कार्यालय के लिए सबसे कम आवंटित जमीन की सच्चाई पर सवाल पूछ लिया तो आदतन गुस्सा आ गया। पार्टी कार्यालय के जमीन को लेकर नीतीश ने यह भी कहा था कि सारी रिकॉगनाइज पार्टियों को हम लोगों ने 2006 के बाद जमीन दी है। इन लोगों ने कभी दी है? जगदानंद सिंह सवाल उठाया है कि जहां चीफ सेक्र्टरी रहते थे। उसे मुख्यमंत्री के आवास में कैसे मिला लिया गया? जगदानंद सिंह ने बातचीत में यह सवाल भी उठाया कि जेडीयू और भाजपा कार्यालय पर पांच वर्षों में सरकार ने कितना खर्च किया है? यह भी बताए कि राजद कार्यालय पर कितना खर्च किया गया? राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गुस्साने से राजद का पारा भी चढ़ गया है। राजद अब इस गुस्सा का और अधिक विस्तार से जवाब देने की तैयारी कर रहा है। allegation..///..leader-of-opposition-tejashwi-yadavs-allegation-–-jdu-occupied-the-land-by-demolishing-the-flats-of-the-mlas-315227
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^