लोगों की एकजुटता से बना खुशहाल जम्मू कश्मीर , हर घर में शांति और खुशी: सिन्हा
15-Aug-2023 04:59 PM 4812
श्रीनगर 15 अगस्त (संवाददाता) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि लोगों की एकजुटता से राज्य खुशहाल बना है और यहां हर घर में शांति और खुशी आयी है। श्री सिन्हा ने यहां बख्शी स्टेडियम में 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर तिरंगा फहराने के बाद अपने संबोधन में कहा , “यह वास्तव में जम्मू कश्मीर का अमृत काल है और सभी नागरिकों के लिए शांति और समृद्धि की एक नयी सुबह है। अब हर घर में शांति एवं खुशी आ गयी है तथा हम सबने मिलकर खुशहाल जम्मू कश्मीर और युवा पीढ़ी के लिए एक उज्जवल भविष्य बनाया है।” उन्होंने कहा कि आज जम्मू कश्मीर की पहचान चार साल पहले हुए बदलाव और शांतिपूर्ण माहौल को लेकर है। प्रशासन यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहा है कि आम व्यक्ति अपनी पसंद का जीवन बिना किसी दबाव या चिंता के जी सके। उन्होंने कहा, “जब मैं तीन साल पहले जम्मू कश्मीर में उपराज्यपाल के रूप में शामिल हुआ, तो मैंने कोई वादा नहीं किया और इसके बजाय कहा कि मैं वादे पूरे करने आया हूं।” उन्होंने कहा ,“ जम्मू कश्मीर प्रशासन यहां के प्रत्येक नागरिक के चेहरे पर मुस्कान देखने की कोशिश कर रहा है। हम जम्मू-कश्मीर को शांति, समृद्धि और विकास वाला बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज नयी सड़कें, रेल लाइनें, बिजली परियोजनाएं, हवाई अड्डे के टर्मिनल, सिनेमा हॉल और रिवर फ्रंट बन रहे हैं, जबकि बहुत कुछ निर्माणाधीन है। सुरक्षा बल आतंक और उसके पारिस्थितिकी तंत्र के ताबूत में आखिरी कील ठोंकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पड़ोसी देश द्वारा समर्थित आतंक ने समाज के लिए कैंसर के रूप में काम किया। हम जम्मू कश्मीर को आतंक मुक्त स्थान बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” उपराज्यपाल ने कहा कि इस साल अब तक विदेशियों सहित 1.27 करोड़ पर्यटकों ने जम्मू कश्मीर का दौरा किया, जिनमें बड़ी संख्या में विदेशी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, “इस साल हमने विदेशी पर्यटकों के आगमन में 59 प्रतिशत की वृद्धि देखी है। मुझे यकीन है कि कुछ देशों की ओर से जम्मू कश्मीर की यात्रा पर लगायी गयी रोक हटा ली जाएगी। श्री सिन्हा ने कहा कि इसी वर्ष जी-20 शिखर सम्मेलन ने जम्मू कश्मीर को वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ाने में मदद की। गत मई में श्रीनगर में आयोजित जी-20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक में 27 देशों के प्रतिभागी सकारात्मक संदेश लेकर गये। उन्होंने कहा, “जम्मू और कश्मीर को शांति और प्रकृति की सुंदरता के स्थल के रूप में पहचाना जा रहा है।” उन्होंने कहा कि इस साल की अमरनाथ यात्रा न केवल देश के भक्तों को बल्कि विदेशी तीर्थयात्रियों को भी आकर्षित किया है। जम्मू कश्मीर में हर दिन 20 लाख ई-लेनदेन होते हैं, जिससे यह डिजिटल रूप से परिवर्तित स्थानों में से एक बन गया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के सुचारू और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए श्रीनगर और इसके आसपास के इलाकों में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^