‘मालदीव की नई सरकार के साथ रचनात्मक सहयोग के बारे में चर्चा को तैयार’
19-Oct-2023 07:04 PM 4528
नयी दिल्ली 19 अक्टूबर (संवाददाता) भारत ने आज कहा कि वह मालदीव की नयी सरकार के साथ रचनात्मक सहयोग एवं द्विपक्षीय संबंधों काे प्रगाढ़ बनाने के लिए तरीकों पर चर्चा के लिए तैयार है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां नियमित ब्रीफिंग में मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मुइज्जू के भारत के बारे में बयानों से जुड़े सवालों के जवाब में कहा, “मालदीव के साथ हमारा सहयोग साझा चुनौतियों का मिल कर सामना करने और प्राथमिकताओं पर संयुक्त रूप से परिणामकारी कार्य करने पर आधारित है। हमने मालदीव को जो सहायता प्रदान की है, उनसे मालदीव के लोगों के कल्याण, उन्हें मानवीय सहायता, आपदा राहत और अवैध समुद्री गतिविधियों से निपटने जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान मिला है।” श्री बागची ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में, हमारे सहायता कर्मियों द्वारा 500 से अधिक चिकित्सा निकासी की गई हैं, जिससे मालदीव के 523 लोगों की जान बचाई गई है। इसी अवधि में मालदीव की समुद्री सुरक्षा की सुरक्षा के लिए 450 से अधिक बहुआयामी मिशन चलाए गए हैं। भारत किसी भी आपदा परिदृश्य में मालदीव के लिए पहला सहायक रहा है। हाल ही में कोविड महामारी के दौरान भी भारत, मालदीव को सबसे पहले मदद पहुंंचाने वाला देश रहा है। प्रवक्ता ने कहा, “हालांकि अभी नये प्रशासन ने कामकाज नहीं संभाला है लेकिन हम आने वाले प्रशासन के साथ रचनात्मक रूप से जुड़ने और अपने संबंधों को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए तत्पर हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^