माटी कला कामगारों को मिलेगा तकनीकी एवं आर्थिक संबल-टाक
18-Jun-2025 10:49 PM 5753
जयपुर, 18 जून (संवाददाता) राजस्थान में श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध बताते हुए कहा है कि माटी कला को आधुनिक स्वरूप देने और परंपरागत कारीगरों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए दो हजार विद्युत चालित चाक एवं इतनी ही मिट्टी गूंथने की मशीनें निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी। श्री टाक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्धारा बजट वर्ष-2025-26 में घोषणा के प्रभावी कियान्यवन के संबंध में बुधवार को यहां प्रेस वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इसके लिए 14 हजार से ज्यादा ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें से चार हजार पात्र लोगों का चयन कर उन्हें उचित प्रशिक्षण देकर विद्युत चाक एवं मिटटी गूंथने की मशीनें उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^