राजस्थान में रामदेव मेले में लगेगा 33 दिवसीय नेत्र कुंभ
11-Jun-2025 09:26 PM 6880
जयपुर 11 जून (संवाददाता) दिव्यांगों के विकास के लिए समर्पित राष्ट्रीय संगठन समदृष्टि क्षमताविकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) द्वारा इस बार नेत्र कुंभ का आयोजन प्रसिद्ध लोकदेवता बाबा रामदेव मेले के अवसर पर आगामी एक अगस्त से दो सितंबर तक जैसलमेर जिले के रामदेवरा में किया जायेगा। सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर और प्रदेश अध्यक्ष डा क्षमाशील गुप्त ने बुधवार को जयपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। श्री चंद्रशेखर ने बताया कि बाबा रामदेव मेले में इस बार 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है और इसी के मद्देनजर इस अवसर पर को निमित्त मानकर स्वास्थ्य सेवा की दृष्टि से नि:शुल्क आंखों की जांच, दवा वितरण एवं सभी प्रकार के आंखों के ऑपरेशन का आयोजन लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्र कुंभ 2025 रामदेवरा के रुप में किया जाना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह 33 दिवसीय नेत्र जांच एवं उपचार शिविर (नेत्र कुंभ) सक्षम संस्था, राजस्थान सरकार एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किया जायेगा। जिसके लिए लगभग छह एकड़ में सात जर्मन हैंगर बनाये जायेंगे। इसमें 50 ओपीडी, चश्माघर, रिशेप्शन हॉल, चिकित्सक एवं स्टाफ आवास, भोजन आदि की व्यवस्था की जायेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^