मध्यप्रदेश को देश का सबसे विकसित राज्य बनाकर चैन की सांस लेंगेः शिवराज
11-Nov-2023 09:23 PM 3381
भोपाल, 11 नवंबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी संकल्प पत्र को लेकर कहा कि हम इस संकल्प पत्र को अक्षरशः रोडमैप बनाकर मध्यप्रदेश के विकास के लिए कार्य करेंगे और मध्यप्रदेश को देश का नंबर एक राज्य बनाकर ही चैन की सांस लेंगे। श्री चौहान ने यह बात भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा यहां कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित संकल्प पत्र विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जनता के कल्याण के लिए जो योजनाएं बनाई हैं, वे जनता की तकलीफों, उनके दर्द और परेशानी को देखकर बनाई गई हैं। पंचायतें बुलाकर सलाह-मशविरा किया गया है। हमने देखा कि बेटियां कोख में ही मार दी जाती थीं, तब लाडली लक्ष्मी योजना बनी। बहनों के राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए स्थानीय निकाय में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^