11-Nov-2023 03:40 PM
3703
भोपाल, 11 नवंबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी किए गए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के घोषणापत्र (संकल्प पत्र) में महिलाओं, गरीबों, किसानों, युवाओं और विद्यार्थियों के साथ ही अन्य वर्गों को ध्यान में रखकर अनेक लोकलुभावन वादे किए गए हैं।
संकल्प पत्र का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा आगे रखकर “मोदी की गारंटी, भाजपा का भरोसा, मध्यप्रदेश का संकल्प पत्र 2023” दिया गया है।
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने यहां पत्रकारों के समक्ष “संकल्प पत्र” के नाम से 90 से अधिक पेज का घोषणापत्र जारी किया। भाजपा ने मुख्य रूप से प्रधानमंत्री श्री मोदी का चेहरा सामने रखकर राज्य के मतदाताओं से वादे किए हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
भाजपा ने वादा किया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना को अगले पांच साल तक बढ़ाने के साथ ही रियायती दर पर दाल, सरसों का तेल और शक्कर हितग्राहियों को दी जाएगी। किसानों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए की सम्मान निधि को आगे भी जारी रखा जाएगा। गेंहू 2700 रुपए प्रति क्विंटल और धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदने का संकल्प भी भाजपा ने लिया है।
संकल्प पत्र में कहा गया है कि सशक्त किसान, सशक्त मध्यप्रदेश भाजपा का संकल्प है।
भाजपा ने पीएम आवास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना का लाभ भी देने का संकल्प लिया है। भाजपा का कहना है कि राज्य में गरीबों को बगैर आवास के नहीं रहने दिया जाएगा। भाजपा ने संकल्प लिया है कि लाड़ली बहनों को आर्थिक सहायता जारी रखने के साथ ही आवास भी दिया जाएगा। गांव की महिलाओं को लखपति बनाने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग एंड स्किल डवलपमेंट का काम किया जाएगा। आदिवासियों के लिए अनेक वादे करते हुए कहा गया है कि तेंदूपत्ता संग्रहण दर का चार हजार रुपए प्रति बोरा किया जाएगा।
भाजपा ने वादा किया है कि प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर सुनिश्चित किया जाएगा। गरीब परिवार के सभी विद्यार्थियों को कक्षा बारहवीं तक मुफ्त शिक्षा मुहैया करायी जाएगी। सरकारी विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन के अलावा पौष्टिक नाश्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा। प्रत्येक संभाग में आईआईटी की तर्ज पर मध्यप्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नालाजी एवं एम्स की तर्ज पर मध्यप्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस स्थापित करने का वादा भी इसमें किया गया है।...////...