10-Nov-2023 10:28 PM
8365
भोपाल, 10 नवंबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस पर जमकर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस नारी सम्मान की बात करती है, लेकिन उसके नेता रोज माता, बहन और बेटियों का अपमान करते हैं।
धनतेरस पर्व पर श्री चौहान ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में कोतमा, अनूपपुर, मण्डला, बैहर, बालाघाट, परसवाड़ा, वारासिवनी, कटंगी, सीहोरा, भोपाल उत्तर और भोपाल मध्य विधानसभा समेत लगातार 11 चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नारी सम्मान की बात करती है, लेकिन उसके नेता रोज माता, बहन और बेटी का अपमान करते हैं।...////...