07-Nov-2024 03:17 PM
2983
मुंबई 07 नवंबर (संवाददाता) महाराष्ट्र में चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं की बायीं तर्जनी पर लगने वाली अमिट स्याही की लगभग 2,20,520 बोतलों का ऑर्डर दिया है, जिसकी घोषणा गुरुवार को मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने मीडिया में बयान जारी कर दी।
राज्य में 288 विधानसभा क्षेत्रों में 1,00,427 मतदान केंद्र हैं, जिनमें प्रति मतदान केंद्र दो स्याही की बोतलों के साथ कुल 2,00,854 बोतलों की खपत होगी। इसके अलावा कुछ और बोतलों के साथ कुल 2,20,520 स्याही की बोतलों के अलावा - मतदान के लिए उपयोग में आने वाली आवश्यक सामग्री अगले कुछ दिनों में चुनाव प्रणाली के माध्यम से मतदान केंद्रों तक पहुंचाई जाएगी।
विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के 288 निर्वाचन क्षेत्रों में 9,70,25,119 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं की बायीं तर्जनी अंगुली में स्याही लगाने के लिए चुनाव आयोग के माध्यम से करीब 2,20,520 स्याही की बोतलों की मांग दर्ज की गई है। यह स्याही विशेष रूप से मतदाता की तर्जनी अंगुली पर लगाने के लिए बनाई गई है और कुछ दिनों तक नहीं हटाई जाती है। इन सभी स्याही की बोतलों को आगे वितरण के लिए कलेक्टर को सौंप दिया जा रहा है।
आम जनता, जनप्रतिनिधि या सेलिब्रिटी मताधिकार का प्रयोग करने के संकेत के रूप में बायीं हाथ की तर्जनी अंगुली पर लगी स्याही को गर्व से दिखाते हैं। लोकतंत्र को मजबूत करने वाली यह स्याही चुनाव का अभिन्न अंग बन गई है। मतदाता की पहचान करने के बाद उसको मतदान केंद्र में प्रवेश दिया जाता है।
मतदान करने से पहले मतदाता की बायीं तर्जनी अंगुली पर अमिट स्याही लगाई जाती है। फिर मतदाता का हस्ताक्षर या अंगूठा लिया जाता है। मतदान से पहले मतदान अधिकारी (पोलिंग ऑफिसर) यह जांचता है कि मतदाता की बायीं तर्जनी अंगुली में स्याही लगी है या नहीं।...////...