20-Feb-2022 11:13 PM
3855
औरंगाबाद/मुंबई, 20 फरवरी (AGENCY) महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1,437 नए मामले दर्ज किए गए और छह लोगों की मौत हुई। जिससे राज्य मे कुल संक्रमितों की संख्या 78,58,431 और मृतकों का अंकड़ा 1,43,582 हो गया।
इस दौरान राज्य में ओमिक्रोन वैरिएंट का कोई ताजा मामला सामने नहीं आया, जिस कारण से ओमिक्रोन की कुल मामलों की संख्या 4,456 बनी हुई है।
वहीं इसी अवधि में 3,374 रोगियों ने संक्रमण से निजात पा ली है, जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 76,91,439 हो गई।
राज्य की रिकवरी दर में और सुधार हुआ और यह 97.91 प्रतिशत हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत रही।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब 16,422 सक्रिय मामले हैं।...////...