24-Dec-2023 08:20 PM
2302
मुंबई, 24 दिसंबर (संवाददाता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि स्वच्छता का मुंबई पैटर्न राज्य के सभी शहरों में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।
श्री शिंदे ने यहां नायर अस्पताल में बच्चों के लिए नए शुरू किए गए प्रारंभिक उपचार और पुनर्वास केंद्र (आईटीआरसीसी) के उद्घाटन के दौरान कहा कि बृहन्मुंबई नगर निगम के माध्यम से चल रहे ‘संपूर्ण स्वच्छता अभियान’ ने ‘संपूर्ण स्वच्छता अभियान’ का रूप ले लिया है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य के सभी शहरों में चरणबद्ध तरीके से स्वच्छता का ‘मुंबई पैटर्न’ लागू किया जाएगा।
आईटीआरसीसी के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि विशेष बच्चों को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है, इसलिए ऐसे बच्चों के लिए प्रारंभिक उपचार एवं पुनर्वास केंद्र के माध्यम से मुफ्त इलाज प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बीएमसी अधिकारियों को मुंबई के पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में एक-एक केंद्र शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा एक और केंद्र ठाणे में भी शुरू किया जाएगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने डॉ. हेडगेवार चौक, आचार्य अत्रे चौक, माता रमाई अंबेडकर चौक, नायगांव में महाराणा प्रताप चौक और नायगांव बीडीडी चॉल क्षेत्र में गांधी चौक पर चल रहे सफाई कार्य का निरीक्षण भी किया।...////...