04-Aug-2023 07:14 PM
5661
श्रीनगर, 04 अगस्त (संवाददाता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को ‘मोदी उपनाम’ मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने वाले उच्त्तम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया।
सुश्री मुफ्ती ने एक ट्वीट में कहा, “मैं ऐसे मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती हूं।खुशी है कि वह भारत के लिए लड़ते हुए संसद में वापस आएंगे।”
पूर्व लोकसभा सदस्य और कांग्रेस नेता तारिक कर्रा ने कहा कि सत्य की ही जीत होती है।
श्री कर्रा ने ट्वीट किया , “सत्यमेव जयते, सत्य की ही जीत होती है, एक व्यक्ति में कई गुण हो सकते हैं लेकिन यह उसकी ईमानदारी है जो उसे अलग करती है और उसके चरित्र की पहचान बनती है।”
इस बीच, मौलाना आजाद रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शीर्ष अदालत के फैसले का जश्न मनाया और अन्य लोगों के बीच मिठाइयां बांटीं।...////...