20-Jul-2023 04:22 PM
4432
इंफाल, 20 जुलाई (संवाददाता) मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने चार मई को राज्य में दो महिलाओं के साथ बर्बरता करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को आश्वासन दिया है। इस घटना का वीडियो बुधवार को वायरल हुआ था।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें मृत्युदंड पर भी विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा, “उन दो महिलाओं के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं जिनके साथ बेहद अपमानजनक और अमानवीय कृत्य किया गया है। बुधवार को वायरल वीडियो को देखकर व्यथित हो गया हूँ। वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए मणिपुर पुलिस कार्रवाई में जुट गई और कल सुबह इस संबंध में पहली गिरफ्तारी हुई है।
श्री बीरेन ने कहा, “फिलहाल गहन जांच चल रही है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जिसमें मृत्युदंड देने पर भी विचार किया जाए।” स्मरण रहे, हमारे समाज में इस तरह के जघन्य कृत्यों करने वालों के लिस समाज में कोई स्थान नहीं है।”
मुख्यमंत्री ने इस मामले पर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय नेताओं से भी चर्चा की।
गौरतलब है कि मणिपुर संकट पिछले तीन मई को चुराचांदपुर जिले में शुरू हुआ और यह हिंसा तेजी से अन्य स्थानों पर फैल गया और चार मई को राज्य में बड़े पैमाने पर आगजनी और हत्याएं हुईं। राज्य में हिंसा के कुछ ही दिनों के भीतर चुराचांदपुर में दो जातीय समूहों के बीच झड़पें हुईं। इसमें 100 लोगों की जान चली गयी थी, प्रदर्शनकारियों ने तीन हजार से अधिक घर जला दिए गए और 60 हजार से अधिक लोग हिंसाग्रस्त इलाकों से विस्थापित हुए।
राज्यपाल अनुसुइया उइके की अध्यक्षता में एक शांति समिति का गठन किया गया, जबकि सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह के नेतृत्व में सैन्य और सुरक्षा उपाय किए गए थे।...////...