महिलाओं को सशक्तिकरण चाहिए, मोबाइल नहीं: दिया कुमारी
04-Nov-2023 08:24 PM 6795
जयपुर 04 नवंबर (संवाददाता) राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी एवं सांसद दिया कुमारी ने कांग्रेस सरकार पर प्रदेश के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए इस चुनाव को मान-सम्मान को वापस लेने वाला चुनाव करार दिया है। श्रीमती दिया कुमारी शनिवार को अपने चुनाव क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था प्रदेश में लगभग न के बराबर है। अपनी कमियों को छुपाने के लिए इनको मुफ़्त में मोबाइल फोन बांटने पड़े ताकि लोगों का ध्यान उस तरफ न जाये। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महिलाओं को सुरक्षा सुनिश्चित कर दिए होते तो ख़राब मोबाइल फोनों पर इतना पैसा व्यर्थ करने की आवश्यकता नहीं होती।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^