20-Jul-2023 08:19 PM
8923
कोलकाता, 20 जुलाई (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए मणिपुर पर उनके ट्वीट को पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद पर भारत को उपदेश देने जैसा करार दिया।
श्री मजूमदार ने कहा, 'घटना जघन्य है। आपके विपरीत, प्रधानमंत्री समेत सभी भाजपा नेताओं ने इसकी निंदा की है। लेकिन आपका ट्वीट व्यंग्य से भरा है, 'यह वैसा ही है जैसे पाकिस्तान आतंकवाद पर भारत को उपदेश दे रहा हो।'
सुश्री बनर्जी पर निशाना साधते हुए श्री मजूमदार ने कहा,“पश्चिम बंगाल में ऐसी घटनाएं नियमित रूप से तृणमूल कांग्रेस द्वारा प्रायोजित होती हैं, उन्होंने पूछा “आप उन पर कार्रवाई क्यों नहीं करती?”
इससे पहले सुश्री बनर्जी ने मणिपुर के उस वीडियो पर आक्रोश व्यक्त किया, जिसमें भीड़ द्वारा दो महिलाओं के साथ क्रूर व्यवहार दिखाया गया था। सुश्री बनर्जी ने ट्वीट किया, 'मणिपुर में उन्मादी भीड़ द्वारा दो महिलाओं के साथ क्रूर व्यवहार को दिखाने वाले भयानक वीडियो को देखकर दिल टूट गया है और आक्रोश है।' उन्होंने कहा, 'हाशिए की महिलाओं पर की गई हिंसा को देखने के दर्द और पीड़ा को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है।' इसे 'बर्बरता का कृत्य' बताते हुए, सुश्री बनर्जी ने कहा कि उपद्रवियों द्वारा किए गए ऐसे “अमानवीय कृत्यों” की सभी को निंदा करनी चाहिए और पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित करना चाहिए।...////...