ममता सरकार ने वोट बैंक के तुष्टीकरण के लिए संदेशखाली में महिलाओं पर होने दिये अत्याचार: शाह
10-May-2024 11:42 PM 6736
<p>रामपुरहाट-राणाघाट, 10 मई (संवाददाता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि उसने घुसपैठियों को खुश करने के लिए संदेशखाली में महिलाओं पर कथित अत्याचार करने वाले अपनी पार्टी के लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।<br /> श्री शाह ने राणाघाट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार जगन्नाथ सरकार और बीरभूम के लोकसभा उम्मीदवार देबतनु भट्टाचार्य के पक्ष में प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, &ldquo;ममता बनर्जी जैसी महिला मुख्यमंत्री के लिए यह शर्म की बात है कि उन्होंने घुसपैठियों और रोहिंग्या के तुष्टीकरण के जरिये अपना वोट बैंक बनाये रखने के लिए अपनी पार्टी के लोगों को संदेशखाली में महिलाओं और आदिवासी लोगों पर अत्याचार और जबरन वसूली करने की अनुमति दी।&rdquo;<br /> उन्होंने रामपुरहाट में कहा, &ldquo;ममता बनर्जी ने ईडी और सीबीआई को नहीं बुलाया तथा उच्च न्यायालय ने यातना सह रही महिलाओं को बचाने के लिए हस्तक्षेप किया, यह आप कर सकती थीं, लेकिन आपने वोट बैंक की मजबूरी के कारण बाहुबली शाहजहां शेख के खिलाफ कार्रवाई नहीं की।&rdquo;<br /> श्री शाह ने कहा, &ldquo;मैं आपको (मतदाताओं को) आश्वासन देता हूं कि एक बार जब आप बंगाल में 30 सीटों और पूरे भारत में 400 सीटों के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे, तो नरेंद्र मोदी सरकार राज्य में सिंडिकेट राज को खत्म कर देगी और सभी अपराधियों को जेल में डाल देगी।&rdquo; उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि अनुब्रत मंडल के निर्माण को छोड़कर, उन्होंने पिछले 15 वर्षों में बीरभूम में क्या योगदान दिया।<br /> उन्होंने आरोप लगाया कि बीरभूम जिला बम संस्कृति, नदी से रेत के अवैध खनन, पीने के पानी की कमी और न जाने किन-किन कारणों से बर्बाद हो गया है, जहां प्रकृति ने प्रचुर मात्रा में नदियां, प्राकृतिक सुंदरता और तीर्थ स्थल दिये हैं।<br /> श्री शाह ने नंदीग्राम विधायक की उपस्थिति में कहा, &ldquo;2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार जब भाजपा बंगाल में 30 सीटों पर जीत हासिल कर लेगी और देश में 400 के पार पहुंच जाएगी, तो मैं बीरभूम के लिए स्थिति को सुधारने करने के लिए शुभेंदु अधिकारी को प्रभार सौंपूंगा।&rdquo;<br /> उन्होंने कहा, &ldquo;मैं आपसे भाजपा उम्मीदवारों को वोट देने और पांच साल के लिए पार्टी की सरकार बनने का रास्ता बनाने की अपील करता हूं और मैं आपको बंगाल को सोनार बांगला बनाने की मोदी गारंटी देता हूं।&rdquo;<br /> उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों ने पिछले दशकों में कांग्रेस, वामपंथियों और अब तृणमूल कांग्रेस को मौका दिया है, इस बार भाजपा को मौका दें और परिणाम देखें।<br /> श्री शाह ने तृणमूल शासन के तहत हो रहे भ्रष्टाचार को सूचीबद्ध करते हुए कहा, &ldquo;आपने देखा है कि कैसे झारखंड में एक कांग्रेस सांसद से 350 करोड़ रुपये, झारखंड के एक मंत्री के पीए से 30 करोड़ रुपये और बंगाल में जेल में बंद मंत्री पार्थ चटर्जी के घर से 51 करोड़ रुपये जब्त किए गये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^