राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि समाज मातृभाषा के प्रति गौरव भाव का जागरण करे। भाषा की विविधता भारतीय समाज की अनूठी विरासत है। राज्यपाल श्री पटेल शनिवार को माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान में आयोजित भारतीय भाषा महोत्सव के शुभारम्भ सत्र को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में तुलसी मानस प्रतिष्ठान के कार्याध्यक्ष श्री रघुनंदन शर्मा का समाज सेवी कार्यों के लिए सार्वजनिक सम्मान किया गया। इस अवसर पर राष्ट्र भाषा प्रचार समिति के अध्यक्ष श्री सुखदेव प्रसाद दुबे मंचासीन थे।