मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के आकर्षक पर्यटन स्थल, सुरम्य संस्कृति, अद्भुत परिदृश्यों और समृद्ध इतिहास को प्रदर्शित करते मंत्रमुग्ध कर देने वाले नवीन टीवीसी ‘स्वागतम बड़ा’ को लॉन्च किया। एमपी टूरिज्म बोर्ड द्वारा 'लार्जर देन लाइफ' थीम पर बनाए गये ‘स्वागतम बड़ा’ टीवीसी की खासियत इसका दमदार संगीत और बैक ग्राउंड स्कोर है। गीतकार इरशाद कामिल के बोल, विशाल भारद्वाज द्वारा क्रिएटिव डायरेक्शन ने इसे और भी खास बना दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हेरिटेज होटल सदर मंज़िल के शुभारंभ कार्यक्रम में इसे लॉन्च किया। प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि टीवीसी में प्रदेश के विविध पर्यटन स्थलों को भव्यता से प्रस्तुत किया गया हैं। इस मनमोहक टीवीसी में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल सांची, महाकालेश्वर उज्जैन, कूनो में चीता, मोगलीलैंड, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, इंदौर की गेर और जनजातीय चित्रकला आदि को दिखाया किया गया है। टीवीसी में प्रदेश की समृद्ध विरासत, संस्कृति, संपन्न वन्य जीवन, आध्यात्मिकता और जनजातीय कला की अनूठी झलक मिलती है। इसे देखकर निश्चित ही पर्यटक मध्यप्रदेश की ओर आकर्षित होंगे।