मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जापान दौरे के दौरान भूमि, अधोसंरचना, परिवहन और पर्यटन मंत्रालय (MLIT), जापान के राज्य मंत्री श्री यासुशी फुरुकावा से मुलाकात की। इस बैठक में दोनों नेताओं ने बुनियादी ढांचे, स्मार्ट सिटी, परिवहन प्रणाली के आधुनिकीकरण और पर्यटन विकास से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश भारत के सबसे तेजी से विकसित हो रहे राज्यों में से एक है, जहां अधोसंरचना और परिवहन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश की संभावनाएं हैं। उन्होंने जापानी विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए मध्यप्रदेश में मेट्रो रेल और इलेक्ट्रिक बसों के विस्तार की संभावनाओं पर चर्चा की। भोपाल और इंदौर जैसे स्मार्ट शहरों में जापानी तकनीक और निवेश से अत्याधुनिक शहरी सुविधाओं के विकास पर भी बातचीत हुई।