मुख्यमंत्री जनदर्शन एवं पीजी पोर्टल के लंबित प्रकरणों की विभागवार गहन समीक्षा की
31-Jul-2024 12:00 AM 981

कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में मुख्यमंत्री जनदर्शन एवं पीजी पोर्टल के लंबित प्रकरणों की विभागवार गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्थानीय एवं जिला स्तर पर आम जनता की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान गंभीरतापूर्वक करें। सभी लंबित प्रकरणों का समय पर निराकरण होना चाहिए। आर्थिक सहायता से संबंधित प्रकरणों के साथ ही भवन, सड़क निर्माण एवं अधोसंरचना से संबंधित निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। इसके लिए प्रारंभिक स्तर पर ही मानिटरिंग होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जल का परीक्षण अवश्य कराएं। नगरीय निकायों में भी वार्डवार पानी का परीक्षण होना चाहिए। दूषित पानी से आम जनता को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत हो सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनसामान्य के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी होना चाहिए। जिन क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत की जानकारी मिलने पर, वहां टीम भेजने के निर्देश दिए। उन्होंंने स्कूलों के जीर्णोद्धार करने तथा आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए भवन निर्माण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को आश्रम-छात्रावास का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आगामी 5 वर्षों के लिए पौधरोपण करने के लिए कहा तथा सभी विकासखंडों में नर्सरी विकसित करने के निर्देश दिए। वन, कृषि, उद्यानिकी विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग को योजनाबद्ध एवं समन्वित तरीके से कार्य करने कहा।

© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^