22-Jun-2025 11:48 PM
3566
शिलांग, 22 जून (संवाददाता) मेघालय पुलिस ने रविवार को बच्चों से सोने की बालियां छीनने के आरोप में एक नाबालिग किशोरी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि दो नाबालिग किशोरियों के माता-पिता ने मवलाई इलाके में सोने की बालियां छीनने के मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसके बाद यह गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय किशोरी के साथ 23 वर्षीय व्यक्ति मबंकर जिरवा और 20 वर्षीय युवक चार्ल्स मायर्थोंग को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि चोरी की गई सोने की बालियां मावबा न्यू ऑस्कर ज्वैलर्स शॉप से बरामद की गई हैं। दरअसल, स्कूल जाने वाली किशोरी की मां एलिंडा मारबानियांग ने 18 जून को प्राथमिकी दर्ज करायी थी। उन्होंने शिकायत की थी कि उनकी नौ वर्षीय पुत्री ने बताया कि एक महिला ने उसके बालियां जबरदस्ती छीन लीं और तुरंत घटनास्थल से भाग गयी। पुलिस ने बताया कि स्कूल जा रही किशोरी का वहुमखरा के फुटपाथ से एक लड़की ने पीछा किया और उससे पूछा कि क्या वह किसी "एड्रियन" को जानती है जो तीसरी कक्षा में पढ़ता है, तो पीड़िता ने नहीं में जवाब दिया।...////...