मेरे लहु का एक-एक कतरा शहीदों के सपने साकार करने को समर्पित:मान
15-Aug-2023 05:17 PM 1836
पटियाला, 15 अगस्त (संवाददाता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंगलवार को पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाकर स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और राष्ट्रीय नायकों के सपने साकार करने का ऐलान करते हुए कहा कि वह इस नेक कार्य को पूरा करने के लिए अपने ख़ून का एक-एक कतरा लगा देंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समागम के दौरान यहाँ राष्ट्रीय झंडा फहराने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबियों में पैदायशी तौर पर नेतृत्व करने की काबिलीयत होती है और यह किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रह सकते, परन्तु पंजाबियों की असंख्य ऊर्जा को प्रफुल्लित करने की ज़रूरत है, जिसके लिए राज्य सरकार बड़े प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा,‘‘वह दिन दूर नहीं, जब इन प्रयासों के स्वरूप पंजाब, देश का अग्रणी राज्य होगा। एक बार पंजाब ने देश का नेतृत्व कर लिया तो उस समय पर भारत, दुनिया का मार्गदर्शन करेगा।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि आज़ादी के संघर्ष में पंजाबियों द्वारा निभाई गई भूमिका शूरवीरता और बलिदान की ऐसी मिसाल है। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत से अधिक महान योद्धा और देश भक्त जिन्होंने अपनी जानें कुर्बान कीं या किसी न किसी रूप में अंग्रेज़ों के ज़ुल्मों का शिकार हुए, पंजाबी थे। मान ने कहा कि बाबा राम सिंह, शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, लाला लाजपत राय, शहीद उधम सिंह, करतार सिंह सराभा, दीवान सिंह कालेपानी और अन्य शूरवीरों ने आज़ादी के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए अपने ख़ून की एक-एक बूँद लगा दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बड़े गर्व और संतुष्टी की बात है कि आज भी इस राज्य के बहादुर लोग देश की सरहदों की रक्षा करने के साथ-साथ देश के सर्वांगीण विकास के युग की शुरुआत करने के लिए सख़्त मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी भारत को अंदरूनी या बाहरी हमले की किसी भी चुनौती का सामना करना पड़ा है तो बहादुर पंजाबियों ने हमेशा आगे आकर देश की एकता और अखंडता की रक्षा की। उन्होने कहा कि यह बात दुनिया जानती है कि राज्य के मेहनतकश किसानों ने देश को अनाज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाई है। राज्य के मेहनती किसानों ने देश की अन्न सुरक्षा के लिए जऱखेज़ मिट्टी और पानी के रूप में बेशकीमती कुदरती स्त्रोत भी दाव पर लगा दिए। उन्होंने कहा कि मौसम के हालात अनुकूल न होने के बावजूद राष्ट्रीय अनाज भंडार में राज्य का योगदान हमेशा शिखर पर रहा है। श्री मान ने कहा कि पंजाबियों को देश की सेवा करने और ज़ुल्म एवं बेइन्साफ़ी के विरुद्ध लड़ने का जज़्बा महान गुरूओं से विरासत के रूप में मिला है और आज भी पंजाबी अन्याय के खि़लाफ़ डटकर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने मुगलों के ज़ुल्म के विरुद्ध आवाज़ बुलंद की, जबकि श्री गुरु अर्जुन देव जी और श्री गुरु तेग़ बहादुर जी ने अत्याचार के विरुद्ध लड़ते हुए शहीदी प्राप्त की। मान ने कहा कि श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी ने पंथ की ख़ातिर अपना पूरा परिवार कुर्बान कर दिया, जिसकी दुनिया के इतिहास में मिसाल नहीं मिलती। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी राज्य के जवान देश की सरहदों की रक्षा कर रहे हैं, चाहे वह पाकिस्तान, बांग्लादेश या चीन की सरहदों हों। उन्होने कहा कि कुछ लोग भ्रम के इतनी बुरी तरह से शिकार हैं कि वह हमें वतनपरस्ती सिखाने की कोशिश करते हैं। उन्होने कहा कि आज़ादी के 76 साल बाद भी देश भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजग़ारी आदि के जंजाल में जकड़ा हुआ है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^