मिजोरम में रेलवे ओवर ब्रिज ढहने से 17 लाेगों की मौत
23-Aug-2023 03:53 PM 2715
आइजोल, 23 ​​अगस्त (संवाददाता) मिजोरम की राजधानी आइजोल के पास सैरांग में बुधवार को एक निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज गिरने से कम से कम 17 श्रमिकों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर यह जानकारी दी। श्री ज़ोरमथांगा ने एक्स पर कहा, “आइजोल के पास सैरांग में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज आज ढह गया जिसमें कम से कम 17 श्रमिकों की मौत हो गई। बचाव कार्य जारी है।” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतक के निकट संबंधी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस त्रासदी से बहुत दुखी हैं। उन्होंने सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया, “मिजोरम की दुर्घटना से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।” पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस हादसे में मारे गए लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सुश्री बनर्जी ने ट्वीट करके कहा कि मृतकों में से कुछ उनके पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के थे। उन्होंने कहा, “मैंने अपने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे राहत-बचाव के लिए मिजोरम प्रशासन के साथ समन्वय करें। मालदा जिला प्रशासन को पीड़ित परिवारों तक पहुंचने और हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। संकटग्रस्त लोगों के प्रति एकजुटता, मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।” सुश्री बनर्जी ने पीड़ित परिवारों को उचित आर्थिक देने का वादा किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^