07-May-2025 06:57 AM
7760
नई दिल्ली, 06 मई (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भारत और ब्रिटेन के बीच परस्पर लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के संपन्न होने पर मंगलवार को प्रसन्नता व्यक्त की और द्विपक्षीय रणनीतिक साझीदारी को नयी ऊंचाई पर ले जाने की इच्छा जताई ।
श्री मोदी ने इस मौके पर आज श्री स्टार्मर से टेलीफोन पर बातचीत की । उन्होंने ‘एक्स’ पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, "मुझे अपने मित्र प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से बात करके बहुत खुशी हुई। भारत और ब्रिटेन ने एक ऐतिहासिक मील के पत्थर के रूप में, दोहरे योगदान के साथ एक महत्वाकांक्षी और पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते को सफलतापूर्वक पूरा किया है। यह ऐतिहासिक समझौता हमारी व्यापक रणनीतिक साझीदारी को और गहरा करेगा और हमारी दोनों अर्थव्यवस्थाओं में व्यापार, निवेश, विकास, रोजगार सृजन और नवाचार को उत्प्रेरित करेगा। मैं जल्द ही प्रधानमंत्री श्री स्टार्मर का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं।...////...