29-Jul-2022 11:52 PM
3914
अहमदाबाद, 29 जुलाई (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की भेंट देकर शुक्रवार शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
श्री मोदी आज शाम गांधीनगर स्थित गिफ़्ट सिटी में इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज तथा आईएफएससी-एसजीएक्स कनेक्ट की लॉन्चिंग, आईएफएससीए मुख्यालय का शिलान्यास कर उपस्थित लोगों को संबोधित करने के बाद कार से अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचे, जहां से वे विशेष विमान द्वारा दिल्ली रवाना हो गए।
प्रधानमंत्री के प्रस्थान के समय अहमदाबाद हवाई अड्डे पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सी. आर. पाटिल तथा प्रॉटोकोल मंत्री जगदीश विश्वकर्मा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।...////...