मोदी हैदराबाद पहुंचे, केसीआर अगवानी करने नहीं पहुंचे
08-Jul-2023 11:53 AM 6733
हैदराबाद, 08 जुलाई (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6,100 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखने और तेलंगाना के वारंगल में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने के लिए शनिवार सुबह हैदराबाद पहुंचे। प्रधानमंत्री यहां के निकट हकीमपेट वायु सेना स्टेशन पर उतरे जहां राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदर्यराजन, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और अन्य भाजपा नेताओं ने उनकी अगवानी की। मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री का दोबारा स्वागत करने की परंपरा को छोड़ दिया। भारत राष्ट्र समिति(बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं नगरपालिका प्रशासन मंत्री के टी रामा राव ने शुक्रवार को वारंगल में तेलंगाना को लेकर अपने मन में भरे 'जहर' के लिए प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों का बहिष्कार करने की घोषणा की थी। इसके बाद श्री मोदी हेलीकॉप्टर से वारंगल के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने ऐतिहासिक देवी भद्रकाली मंदिर में प्रार्थना और विशेष पूजा की। प्रधानमंत्री कला और विज्ञान कॉलेज मैदान में जाएंगे, जहां वह एनएच-563 के करीमनगर-वारंगल खंड को चार लेन बनाने (2,500 करोड़ रुपये) सहित कई प्रमुख बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री 3,440 करोड़ रुपये की लागत वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-163जर (मंचेरियल-वारंगल) पर 108 किलोमीटर लंबे चार लेन एक्सेस नियंत्रित ग्रीनफील्ड राजमार्ग खंड की आधारशिला भी रखेंगे।वह काजीपेट में 520 करोड़ रुपये की रेलवे विनिर्माण इकाई की नींव भी रखेंगे। शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री सुबह 11:45 बजे से दोपहर 12:20 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 1:40 बजे हकीमपेट हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करने से पहले दोपहर 12:20 से 12:30 बजे तक भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे। वारंगल के पुलिस आयुक्त एवी रंगनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर, शहरों में यातायात प्रतिबंध लगाए गए थे और वारंगल और हनमकोंडा जिलों की सीमा में धारा 144 लागू की गई थी। शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि यात्रा के सुचारू क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए भद्रकाली मंदिर और सार्वजनिक बैठक स्थल पर लगभग 3000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^