मोदी हैदराबाद पहुंचे,रखेंगे करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला
08-Jul-2023 11:52 AM 7401
हैदराबाद, 08 जुलाई (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना में लगभग 6,100 करोड़ रुपये की लागत वाली कई बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए विशेष उड़ान से शनिवार को यहां हकीमपेट वायु सेना स्टेशन पहुंचे। श्री मोदी बाद में एमआई-17 हेलीकॉप्टर से वारंगल के लिए रवाना हुए जहां हेलीपैड पर तेलंगाना के राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे। सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति(बीआरएस) पार्टी ने प्रधानमंत्री के 'तेलंगाना विरोधी' रवैये के विरोध में उनके कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री कभी काकतीय साम्राज्य की राजधानी रहे वारंगल शहर में देवी भद्रकाली के दर्शन करेंगे और ऐतिहासिक भद्रकाली मंदिर में पूजा करेंगे। बाद में वह एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे जहां वह हनमकोंडा में कला और विज्ञान कॉलेज ग्राउंड में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। श्री मोदी 176 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनकी लागत 1.5 करोड़ रुपये से अधिक है। 5,550 करोड़. परियोजनाओं में नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर का 108 किलोमीटर लंबा मंचेरियल-वारंगल खंड शामिल है। यह खंड मंचेरियल और वारंगल के बीच की दूरी को लगभग 34 किमी कम कर देगा, जिससे यात्रा का समय कम हो जाएगा और राष्ट्रीय राजमार्ग-44 और 65 पर यातायात कम हो जाएगा। श्री माेदी एनएच-563 के 68 किलोमीटर लंबे करीमनगर-वारंगल खंड को मौजूदा दो लेन से चार लेन में अपग्रेड करने की आधारशिला भी रखेंगे।इससे हैदराबाद-वारंगल औद्योगिक गलियारे, काकतीय मेगा टेक्सटाइल पार्क और वारंगल में एसईजेड से कनेक्टिविटी में सुधार करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काजीपेट में रेलवे विनिर्माण इकाई की आधारशिला भी रखेंगे। पांच सौ करोड़ रुपये की लागत वाली इस आधुनिक विनिर्माण इकाई से रोलिंग स्टॉक विनिर्माण क्षमता में वृद्धि होगी। यह नवीनतम प्रौद्योगिकी मानकों और सुविधाओं जैसे वैगनों की रोबोटिक पेंटिंग, अत्याधुनिक मशीनरी और आधुनिक सामग्री भंडारण और हैंडलिंग के साथ संयंत्र से सुसज्जित होगा। यह इकाई स्थानीय रोजगार सृजन और आस-पास के क्षेत्रों में सहायक इकाइयों के विकास में मदद करेगी। श्री मोदी सुबह 11.45 बजे हनमकोंडा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर वारंगल का ऐतिहासिक शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है। पुलिस ने विशिष्ट विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के समन्वय में बंदोबस्त ड्यूटी के लिए 3,587 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात करके वारंगल, हनमकोंडा और काजीपेट के त्रि-शहरों में बहुस्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित की है। प्रधानमंत्री दोपहर में वारंगल से लौटने के बाद हकीमपेट वायुसेना स्टेशन से उसी उड़ान से राजस्थान के बीकानेर के लिए रवाना होंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^