मोदी जयपुर मंडल के छह रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास
23-Feb-2024 08:30 PM 4546
जयपुर 23 फरवरी (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को जयपुर रेल मंडल के छह स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्यों एवं 44 समपार फाटकों पर आरओबी/आरयूबी अथवा सीमित ऊंचाई के पुल बनाने के कार्य का वर्चुअली लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार ने शुक्रवार को यहां प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण, अपर मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गोयल, संजीव दीक्षित, एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीना भी मौजूद थे। श्री पुरवार ने बताया कि जयपुर रेल मंडल के 16 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न समपार फाटकों पर आरओबी/आरयूबी अथवा सीमित ऊंचाई के पुल बनाने का कार्य किया जाएगा। अमृत भारत योजना के तहत जयपुर मंडल पर पूर्व में 15 स्टेशनों का चयन किया गया है, जिनमें रेवाड़ी, खैरथल, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा, आसलपुर जोबनेर, फुलेरा, नरेना, रींगस, सीकर, झुंझुनूं, फतेहपुर शेखावाटी, नीम का थाना, नारनौल स्टेशन शामिल हैं और अब इस योजना में रेलवे बोर्ड द्वारा जयपुर में स्थित सांगानेर रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास होगा उनके मास्टर प्लान के सांगानेर रेलवे स्टेशन पर 192 करोड रुपए, दौसा रेलवे स्टेशन पर 15.17 करोड, राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर 13.09 करोड, खैरथल रेलवे स्टेशन पर 12.78 करोड, नीम का थाना रेलवे स्टेशन पर 16.15 करोड़ एवं फतेहपुर शेखावाटी रेलवे स्टेशन पर 15.57 करोड रुपए की लागत के कार्य कराए जायेंगे। अमृत स्टेशनों के शिलान्यास के अलावा सवाईमाधोपुर-जयपुर रेल मार्ग पर दो आरओबी एवं एक सीमित ऊंचाई के पुल (एलएचएस), रेवाड़ी-जयपुर रेल मार्ग पर तीन आरओबी, चार आरयूबी एवं एक एलएचएस, जयपुर-मदार रेल मार्ग पर तीन आरओबी, एक आरयूबी, आरपीसी रेल मार्ग पर दो आरओबी, एक आरयूबी,जयपुर-सीकर-चूरू रेल मार्ग पर एक आरओबी, एक आरयूबी, सीकर-लोहारू रेल मार्ग पर पांच आरयूबी, एक एलएचएस एवं दौसा-गंगापुर सिटी रेल मार्ग पर दो आरओबी, दो आरयूबी एवं 14 एलएचएस बनाने के कार्यों का भी शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत जयपुर रेल मंडल में अब तक करीब 937 करोड़ रुपए के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्य हो जायेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 15 रेल स्टेशनों के पुनर्विकास का अब तक 40-50 प्रतिशत काम हो चुका है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^