मोदी के नेतृत्व का दशक देश में विकास दशक के रूप में दर्ज: ठाकुर
11-Nov-2023 07:48 PM 3847
शिमला, 11 नवंबर (संवाददाता) हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का दशक देश में विकास दशक के रुप में दर्ज है। उन्होने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की कायापलट हुई है जिसके कारण आज भारत एक विश्व शक्ति बनकर उभरा है। केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा शिमला के रिज मैदान में आयोजित पाँच दिवसीय प्रदर्शनी का शनिवार, 11 नवम्बर को समापन हुआ। इस अवसर पर श्री जयराम ठाकुर समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे। ‘सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 9 वर्ष’ विषय पर आयोजित इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में हुई अभूतपूर्व तरक़्क़ी और जनकल्याणकारी योजनाओं की चित्रमय जानकारी दी गई थी ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^