मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर हो रहा देश: सिंधिया
13-Apr-2023 09:51 PM 2269
भोपाल, 13 अप्रैल (संवाददाता) नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि युवा सोच और युवा विचारों के साथ हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर हो रहा है। श्री सिंधिया ने यहां समन्वय भवन में आयोजित रोजगार मेले में नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्त पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, भोापाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर, महापौर मालती राय और डीआरएम भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय उपस्थित रहे। नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए रोजगार मेले का सिलसिला प्रारंभ हुआ और आज यह चौथा चरण है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि भारत सर्वाधिक युवा आबादी वाला देश है, युवा सोच और युवा विचारों के साथ हमारा देश प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर हो रहा है। श्री सिंधिया ने कहा कि देश में आज रोजगार और स्वरोजगार के बहुत सारे अवसर पैदा हो रहे हैं। युवाओं को आज रोजगार मिल भी रहा है और वो दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं। आज देश में 80 हजार से अधिक स्टार्टअप्स हैं और 100 से अधिक यूनिकॉर्न हैं। यह भारत की युवाओं की ताकत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व की पांचवीं आर्थिक महाशक्ति है। श्री सिंधिया ने नवनियुक्त कर्मियों का आह्वान करते हुए कहा भारत का भविष्य आपके हाथों में और आप लोगों ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के साथ भारत को 5वें नंबर से पहले नंबर पर ले आना है। भोपाल में आयोजित रोजगार मेले में रेल विभाग के 263, डाक विभाग के 19, कर्मचारी राज्य बीमा योजना के 18, एसएसबी/सीआरपीएफ के 11, ग्रामीण बैंक के 07, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के 01 और आईआईटी इंदौर के 07 नवनियुक्तों समेत कुल 326 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^