14-Jul-2023 04:29 PM
5681
बेंगलुरु, 14 जुलाई (संवाददाता) जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात न मानकर गलती की, अन्यथा वह 2018 में मुख्यमंत्री बने रहते।
पूर्व मुख्यमंत्री ने हालांकि यह नहीं बताया कि प्रधानमंत्री और उनके बीच क्या बातचीत हुई।
उन्होंने राज्य विधानसभा में कहा “जब मैं मुख्यमंत्री था तब मेरी श्री मोदी से डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई थी। अगर मैंने उनकी बात मानी होती तो मैं मुख्यमंत्री बना रहता। इसके विपरीत मैंने कांग्रेस के प्रति वफादार रहना चुना जो यह एक गलती थी।'
कर्नाटक में 2018 विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने जेडीएस के साथ गठबंधन सरकार बनाई और कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बने। हालांकि सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और गठन के करीब एक साल बाद ही 2019 में सरकार गिर गई।
श्री कुमारस्वामी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक रिजवान अरशद ने कहा कि यह अच्छा है कि उनकी पार्टी उनसे जुड़ी नहीं है।
हालांकि, भाजपा ने श्री कुमारस्वामी के बयान पर यह कहकर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि प्रधानमंत्री और कुमारस्वामी की बातचीत के दौरान उनका कोई भी नेता मौजूद नहीं था।
कर्नाटक भाजपा के उपाध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा, “उन्होंने सदन में बहुत सारी बातें कहीं, लेकिन मैं श्री मोदी और कुमारस्वामी के बीच हुई बातचीत पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। मुझे नहीं पता कि उनके बीच क्या बातचीत हुई।...////...