मोदी ने 13,500 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की रखी आधारशिला
01-Oct-2023 08:39 PM 3581
महबूबनगर (तेलंगाना), 01 अक्टूबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी और कुछ का लोकार्पण कर उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। विकास परियोजनाओं में सड़क, रेल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए त्योहारी सीज़न के आगमन को रेखांकित किया और कहा कि संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने से नवरात्रि की शुरुआत से पहले शक्ति पूजा की भावना स्थापित हुई है। श्री मोदी ने आज कई सड़क संपर्क परियोजनाओं की आधारशिला रखने पर खुशी व्यक्त की। यह परियोजनाएं क्षेत्र में जीवन में बदलाव जाएगा। नागपुर-विजयवाड़ा आर्थिक गलियारा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में परिवहन और व्यापार को आसान बनाएगा, जिससे इन राज्यों में व्यापार, पर्यटन और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि कॉरिडोर में प्रमुख आर्थिक केंद्रों की पहचान की गई है, जिनमें आठ विशेष आर्थिक क्षेत्र, 5 मेगा फूड पार्क, 4 फिशिंग सीफूड क्लस्टर, 3 फार्मा और मेडिकल क्लस्टर और 1 टेक्सटाइल क्लस्टर शामिल हैं। इससे हनमकोंडा, महबुबाबाद, वारंगल और खम्मम जिलों के युवाओं के लिए कई रास्ते खुलेंगे। श्री मोदी ने यहां निर्मित माल को बंदरगाहों तक ले जाने के लिए तेलंगाना जैसे भूमि से घिरे राज्य के लिए रेल और सड़क कनेक्टिविटी की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश के कई प्रमुख आर्थिक गलियारे राज्य से होकर गुजर रहे हैं। ये सभी राज्य को पूर्वी और पश्चिमी तट से जोड़ने का माध्यम बनेंगे। हैदराबाद विशाखापत्तनम कॉरिडोर का सूर्यापेट-खम्मम खंड भी इसमें मदद करेगा। इससे पूर्वी तट तक पहुंचने में मदद मिलेगी. साथ ही उद्योगों और व्यवसायों की लॉजिस्टिक लागत भी कम होगी। उन्होंने कहा कि जैकलेर और कृष्णा सेक्शन के बीच बन रही रेलवे लाइन भी यहां के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने एलपीजी सिलेंडरों की संख्या 2014 में 14 करोड़ से बढ़कर 2023 में 32 करोड़ होने का उदाहरण दिया और गैस की कीमतों में हालिया कमी का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा,“सरकार देश में एलपीजी वितरण नेटवर्क के विस्तार को बढ़ावा दे रही है।” उन्होंने कहा कि हसन-चेरलापल्ली एलपीजी पाइपलाइन परियोजना क्षेत्र में लोगों को ऊर्जा सुरक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमि का निभाएगी। श्री मोदी कृष्णापट्टनम से हैदराबाद के बीच मल्टीप्रोडक्ट पेट्रोलियम पाइपलाइन की आधारशिला रखने का भी जिक्र किया , इससे तेलंगाना में हजारों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदर्यराजन, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और सांसद बंदी संजय कुमार उपस्थित थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^