01-Oct-2023 08:36 PM
7881
महबूबनगर, 01 अक्टूबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तेलंगाना में चुनावी बिगुल फूंकते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री मोदी ने आज यहां 'पलामुरु प्रजा गर्जना' में एक विशाल सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि सिंचाई परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ।
उन्होंने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और एआईएमआईएम को 'पारिवारिक पार्टियां' बताते हुए आरोप लगाया कि इन पार्टियों के कारण राज्य में विकास रुक गया है। उन्होंने इन दोनों पार्टियों की आलोचना करते हुए कहा कि वे प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों की तरह तेलंगाना में सरकार चला रहे हैं।
उन्होंने कहा, 'निदेशक, प्रबंधक और सचिव पद उनके परिवार के सदस्यों के हैं। वे बाहर से कुछ लोगों को सहायक स्टाफ के रूप में रखते हैं।श्री मोदी ने कहा, तेलंगाना विकास के एजेंडे के साथ एक पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहता है और अगले चुनाव के बाद वह भाजपा होगी।
श्री मोदी ने कहा, 'तेलंगाना के लोगों ने लोकसभा, विधानसभा और निकाय चुनावों में भाजपा को मजबूत किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीआरएस सरकार द्वारा किसानों से ऋण माफी के संबंध में 'झूठे वादे' किए गए, जिसके कारण उन्हें आत्महत्या करनी पड़ी।...////...