मोदी ने देश में राजनीतिक नेताओं के प्रति बनी धारणा को किया बदलने का काम-शर्मा
26-Dec-2023 11:35 PM 3490
श्रीगंगानगर 26 दिसंबर (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनेताओं के प्रति जो धारणा थी और राजनेताओ ने जिस तरह की स्थिति बनाई थी उसे बदलने का काम किया है। श्री शर्मा मंगलवार को श्रीगंगानगर जिले के करणपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधानसभा चुनाव प्रत्याशी सुरेन्द्र पाल टीटी के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्री मोदी का धन्यवाद है कि इस देश के राजनीतिक दलों एवं नेताओं को बदलने का काम किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले किस तरह घोटाले होते थे और किस तरह की देश में स्थिति थी, कहीं भी कोई बम फोड़ कर चला जाता था। लेकिन वर्ष 2014 के बाद श्री मोदी ने दिखा दिया कि यह 56 इंच के सीने का व्यक्ति है यहां कोई कुछ होने वाला नहीं हैं, अगर कोई घटना हुई भी तो सेना को कार्रवाई के लिए खुली छूट दे रखी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^