मोदी ने जयपुर शहर में किया मेगा रोड शो
21-Nov-2023 08:56 PM 7526
जयपुर 21 नवंबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी जयपुर में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों के समर्थन में मंगलवार शाम को मेगा रोड़ शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्री मोदी ने रथ पर सवार होकर सांगानेर गेट से रोड शुरु किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा और मोदी मोदी के नारों से क्षेत्र गूंज उठा। इस रोड शो में प्रधानमंत्री के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी भी मौजूद थे। इस दौरान सांगानेर गेट के पास मुस्लिम महिलाओं सहित बड़ी संख्या में सड़क के दोनों और खड़े लोगों ने रोड शो के शुरु होते ही श्री मोदी का स्वागत किया और श्री मोदी ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। श्री मोदी का यह मेगा रोड़ शो चार-पांच किलोमीटर रहा जिसमें सांगानेर गेट से शुरु होने के बाद बापू बाजार, नेहरु बाजार, अजमेरी गेट, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़ होते हुए वापस सांगानेर गेट पर रोड शो समाप्त हुआ। रोड शो के दौरान लोग श्री मोदी को देखने के लिए उमड़ पड़े हैं और मोदी मोदी , जय श्री राम के नारे लगाये जा रहे थे और श्री मोदी पूरे रोड शो में हाथ जोड़कर एवं हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। रोड शो के लिए बनाया गया रास्ता पूरी तरह केसरिया रंग में रंग गया हैं और आज गुलाबी नगरी गुलाबी रंग से केसरिया रंग में नजर आने लगी। रोड शो के दौरान विभिन्न स्थानों श्री मोदी का स्वागत किया गया। इस दौरान जगह जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए और इस दौरान कालबेलियां नृत्य सहित विभिन्न प्रस्तुतियों का लुत्फ भी उठाया गया। शहर के परकोटे में हुए प्रधानमंत्री के इस रोड़ शो के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। लोग दूर दूर स्थित पार्किंग स्थलों पर अपनी गाड़ियां खड़ी करके मोदी का रोड शो देखने के लिए उमड़ पड़े। रास्ते में सड़के दोनों और लोग घरों एवं दुकानों की छत्तों खड़े दिखाई दिए। हालांकि इस दौरान यातायात प्रभावित होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। माना जा रहा है कि श्री मोदी का शानदार रहे रोड शो का परकोटे की विधानसभा सीटों के साथ जयपुर जिले की 19 सीटों पर प्रभाव पड़ेगा वहीं यह संदेश विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में जायेगा। इससे पहले इस चुनाव में प्रदेश में जहां जहां श्री मोदी की सभा हुई हैं वहां का पार्टी प्रत्याशी अपने को भाग्यशाली मानता है और वह पहले से ज्यादा खुश नजर आ रहा हैं और श्री मोदी के रोड शो के दौरान परकोटे क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भी आज काफी खुश नजर आये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^