03-Jul-2025 06:23 PM
4756
अक्कारा (घाना), 03 जुलाई (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घाना की दो दिन की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर गुरुवार को यहां से कैरेबियाई क्षेत्र के देश त्रिनिदाद एवं टोबैगाे के लिए प्रस्थान किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री मोदी तीन और चार जुलाई को त्रिनिदाद और टोबैगो में रहेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि त्रिनिदाद और टोबैगो के साथ भारत के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक संबंध हैं। वह वहां राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू से मिलेंगे, जो इस वर्ष के प्रवासी भारतीय दिवस की मुख्य अतिथि थीं। श्री मोदी प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर से भी मिलेंगे, जिन्होंने हाल ही में दूसरे कार्यकाल के लिए पदभार संभाला है।
उन्होंने कहा कि भारतीय पहली बार 180 साल पहले त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे थे। श्री मोदी ने बुधवार को नयी दिल्ली से पांच देशों की आठ दिन की यात्रा के पहले चरण में घाना के लिये प्रस्थान करने से पहले अपने वक्तव्य में कहा था कि त्रिनिदाद और टोबैगो की उनकी यह यात्रा पूर्वजों और रिश्तेदारों के विशेष बंधनों को फिर से जीवंत करने का अवसर प्रदान करेगी।
श्री मोदी यात्रा के अगले चरण में पोर्ट ऑफ स्पेन से ब्यूनस आयर्स (अर्जेटीना) जाएंगे। पिछले 57 वर्षों में अर्जेंटीना की किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। अर्जेंटीना लैटिन अमेरिका में एक प्रमुख आर्थिक साझेदार और जी20 में एक करीबी सहयोगी है।
श्री मोदी वहां राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ कृषि, महत्वपूर्ण खनिज, ऊर्जा, व्यापार, पर्यटन, प्रौद्योगिकी और निवेश के क्षेत्रों सहित पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग पर केंद्रित चर्चा करेंगे। वहां से प्रधानमंत्री ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिये ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो जायेंगे। उनका ब्राजील के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए ब्राजीलिया जाने का भी कार्यक्रम है।...////...