04-Nov-2023 03:34 PM
2938
मुंबई, 4 नवंबर (संवाददाता) देश के मशहूर उद्योगपति, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश धीरूभाई अंबानी को ईमेल पर एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है।
यह जानकारी मुंबई पुलिस ने शनिवार को दी। पुलिस के अनुसार श्री अंबानी को उसी मेल में एक ‘रिमाइंडर’ मिला है, जिसमें इस सप्ताह की शुरुआत में 400 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। पुलिस ने कहा कि इस बार धमकी भरे मेल में उद्योगपति को पिछली धमकियों को नजरअंदाज करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।
मुंबई पुलिस ने कहा, “उद्योगपति मुकेश अंबानी को 31 अक्टूबर और एक नवंबर के बीच एक बार फिर दो धमकी भरे ईमेल मिले, जिसमें उन्हें पिछले ईमेल को नजरअंदाज करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।” पुलिस के मुताबिक ईमेल भेजने वाले व्यक्ति ने पहले 400 करोड़ रुपये की मांग की थी। पुलिस और मुंबई अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रही है।...////...