मुख्य सचिव का दौरा बुंदेलखंड में योजनाओ को देगा रफ्तार
15-Apr-2022 10:53 PM 2703
महोबा 15 अप्रैल (AGENCY) उत्तर प्रदेश के अति पिछड़े बुंदेलखंड क्षेत्र में सूबे के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का शनिवार को एक दिवसीय दौरा शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति को नई रफ्तार देगा। यह अलग बात है कि समीक्षा के तयशुदा बिंदुओं में मुख्य सचिव को यहां अभी आधी अधूरी उपलब्धियों से रूबरू होना पड़ेगा। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि शासन से जारी प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्य सचिव शनिवार को हमीरपुर व महोबा जिले में जल जीवन मिशन,प्राकृतिक खेती,फार्मर प्रोड्यूसर आर्गनाइजेसन समेत सरकार की विभिन्न प्रमुख योजनाओं की समीक्षा करेंगे और उनके क्रियान्वयन का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। दोपहर बाद वह महोबा पहुंच कर चित्रकूट धाम मण्डल आयुक्त एवं यहां के सभी चारो जिलों के जिलाधिकारी व विभागीय अधिकारियों के साथ समग्र समीक्षा बैठक करेंगे। महोबा में रात्रि विश्राम के उपरांत दूसरे दिन वापसी से पहले मुख्य सचिव महोबा के चरखारी में स्थित अर्जुन सागर जलाशय का निरीक्षण करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव की समीक्षा के बिंदुओं में यहां ग्रामीण स्तर पर संचालित जल जीवन मिशन कार्यक्रम को प्राथमिकता से शामिल किया गया है। जिसे पूरा करने के लिए दिसम्बर 2021 तक का समय निर्धारित था। लेकिन किन्ही कारणों से अभी इसकी 30 फीसद ही लक्ष्य पूर्ति हो सकी है। मिशन के तहत गांवो में पेयजल पाइप लाइन को बिछाए जाने का महत्वपूर्ण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इसी प्रकार समूचे बुन्देलखण्ड में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की सरकार की योजना को मूर्तरूप प्रदान करने की दिशा में कार्यवाही आरम्भ कर दी गई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^