मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत 83वीं ट्रेन द्वारकाधीश रवाना
25-Nov-2023 09:25 PM 8397
नयी दिल्ली, 25 नवंबर (संवाददाता) मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत शनिवार को 83वीं ट्रेन दिल्ली के बुजुर्गों को लेकर द्वारकाधीश के लिए रवाना हुई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यात्रा पर जाने से पहले यहाँ एक कार्यक्रम में तीर्थयात्रियों से मुलाकात के बाद कहा कि दिल्ली के बुजुर्गों को लेकर ट्रेन लगभग हर सप्ताह तीर्थयात्रा पर जा रही है। इसी कड़ी में आज भी एक ट्रेन 780 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही है। इससे पहले अभी तक 82 ट्रेन यात्रियों को लेकर तीर्थ यात्रा पर जा चुकी हैं और लगभग 80 हजार तीर्थ यात्री तीर्थयात्रा करके आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि अक्सर तीर्थयात्रा में महिलाएं ज्यादा होती हैं। इसका कारण यह भी है कि हमारे समाज में आदमी तो फिर भी काम के सिलसिले में इधर-उधर घूम आते हैं, लेकिन महिलाओं को मौका नहीं मिलता है। उनकी पूरी जिंदगी परिवार के लालन-पालन में गुजर जाती है। महिलाएं खुद को पीछे ही रखती हैं और सबकुछ अपने परिवार के लिया करती हैं। तीर्थ यात्रा योजना से महिलाओं को एक जाने का मौका मिल जाता है। साथ ही, मुहल्ले की कई सारी महिलाएं इकट्ठी हो जाती हैं तो यात्रा में उनका मन भी लग जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी लोग मंदिर तो देखेंगे ही, लेकिन इस ट्रेन की यात्रा में भी बहुत मजा आएगा। सभी तीर्थ यात्री एक-दूसरे के दोस्त बन जाएंगे। आप सबकी सारी यात्रा भजन कीर्तन कीर्तन करते हुए बित जाएगा और आपको ये यात्रा पूरी जिंदगी याद रहेगी। थोड़ी ठंड है, इसलिए सभी लोग अपना ख्याल रखना। हर एक बुजुर्ग के साथ कोई न कोई एक युवा अटेंडेंट भी जा रहा है। उनको अपने बुजुर्गों का ख्याल रखना है। ट्रेन में डॉक्टर का भी इंतजाम है। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से अब हमारी पंजाब में भी सरकार बन गई है। दिल्ली की तरह पंजाब के अंदर भी सोमवार से मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना चालू हो रही है। पंजाब से भी लगभग एक हजार तीर्थ यात्रियों को लेकर नामडेढ़ रवाना हो रही है। राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि भारतीय संस्कृति का हिस्सा है कि जीवन के अंतिम पड़ाव पर हमारे बुजुर्ग तीर्थ-यात्रा करते हैं और ईश्वर की भक्ति में अपना समय लगाते हैं लेकिन बहुत से ऐसे बुजुर्ग होते हैं जो परिवार की देखरेख में व्यस्त होते हैं या फिर उनके पास तीर्थ-यात्रा पर जाने के लिए साधन नहीं होता है। इस सबका ध्यान रखते हुए दिल्ली के हर बुजुर्ग को अपना माता-पिता मानने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप सभी को तीर्थ-यात्रा पर भेजने का इंतजाम किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^