25-Nov-2023 09:36 PM
5510
नयी दिल्ली, 25 नवंबर (संवाददाता) राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित ट्रेड फेयर के अंतिम वीकेंड पर दिल्ली पवेलियन में जमकर भीड़ उमड़ी एवं लोग पेवेलियन के सभी स्टालों पर जमकर खरीदारी करते देखे गए। दिल्ली पवेलियन में बने अक्षरधाम मंदिर के साथ सेल्फी लेने का भी लोगों में जमकर क्रेज देखा गया। वहीं पवेलियन में रोज हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्टेज शो का भी लोगों ने लुत्फ उठाया।
42वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में दिल्ली सरकार के डीएसआईआईडीसी द्वारा आयोजित दिल्ली पवेलियन में दीपा गुप्ता के स्पॉटलाइट ऑन ट्रेंड्स के एस 16 स्टॉल पर आर्टिफिशियल ज्वैलरी लोगों को लुभा रहे हैं। दिल्ली के शहादरा से आई स्टॉल की संचालिका दीपा गुप्ता ने बताया कि हमारे स्टॉल पर मिक्स मेटल के ज्वैलरी, स्टोन ज्वैलरी , पेंडेंट्स, झुमका, कुन्दन, टीका आदि के मनमोहक डिजाइन के लोग मुरीद हो गए एवं जमकर खरीदारी कर रहे हैं। यहां पर 100 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक के आर्टिफिशियल ज्वैलरी उत्पाद उपलब्ध हैं।...////...