नांदसी में पुनर्मतदान में 68.66 प्रतिशत मतदाताओं ने किया वोट
02-May-2024 10:47 PM 2763
अजमेर 02 मई (संवाददाता) लोकसभा आम चुनाव (पुनर्मतदान) 2024 के तहत अजमेर लोकसभा क्षेत्र के नांदसी मतदान केन्द्र क्रमांक 195 पर 68.66 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार लोकसभा आम चुनाव (पुनर्मतदान) 2024 के तहत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गुरुवार को अजमेर लोकसभा क्षेत्र के मसूदा विधानसभा इलाके में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांदसी के मतदान केन्द्र क्रमांक 195 पर पुनर्मतदान हुआ। मतदान सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक शुरु हुआ और इसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मतदान बूथ के पंजीकृत 753 मतदाताओं में से 517 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। श्री गुप्ता ने बताया कि पुनर्मतदान वाले बूथ का निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों द्वारा अवलोकन किया गया। सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक के. मंजूलक्ष्मी तथा पुलिस चुनाव पर्यवेक्षक डी.नरसिम्हा किशोर द्वारा मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया गया। उल्लेखनीय है कि लोकसभा आम चुनाव के तहत गत 25 अप्रैल को मतदान केन्द्र पर मतदान कराया गया था लेकिन मतदान सम्बंधित रजिस्टर रेकॉर्ड खो जाने की सूचना के बाद यहां पुनर्मतदान कराया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^