नासिक कलाग्राम के अधूरे काम के लिए छगन भुजबल ने की फंड की मांग
08-Feb-2022 09:38 PM 4731
नासिक, 08 फरवरी (AGENCY) खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री तथा नासिक के जिला अभिभावक मंत्री छगन भुजबल ने कलाग्राम परियोजना के शेष कार्य के लिये आठ करोड़ रुपये उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे से भी पत्राचार किया है। आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अभिभावक मंत्री भुजबल ने कलाग्राम परियोजना के बारे में पर्यटन मंत्री को एक पत्र भेजा है। नासिक के पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटन के विकास के लिए और पर्यटकों को शहर में अधिक समय बिताने के लिए सक्षम बनाने के लिए कहा गया है। एम. टी.डी.सी. कलाग्राम का निर्माण कार्य ‘दिल्ली हाट’ की तर्ज पर वर्ष 2014 में नासिक शहर के गोवर्धन में किया गया था। कलाग्राम गंगापुर बांध के पास बोट क्लब के पास स्थापित किया जा रहा है। कहा जाता है कि इसका उद्देश्य कला की प्रदर्शनी के साथ-साथ उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री के लिए नासिक शहर और जिले के कलाकारों के लिए एक स्थायी बाजार बनाना है। उन्होंने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों, आदिवासी लोग भी अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे और अपने हस्तशिल्प से विभिन्न वस्तुओं को प्रदर्शित करने और बेचने का अवसर भी प्राप्त कर सकेंगे। पर्यटन विकास निगम की इस महत्वाकांक्षी परियोजना से नासिक में पर्यटन में भारी वृद्धि होगी। इस परियोजना के तहत प्रशासनिक भवन, वर्कशॉप भवन, फूड स्टॉल और 99 कामर्शियल स्टॉल का निर्माण पूरा कर लिया गया है। पर्याप्त धन की कमी के कारण आंतरिक सड़क, बाहरी विद्युतीकरण, जलापूर्ति आदि जैसे कार्य अधूरे हैं। श्री भुजबल ने मांग की है कि इन अधूरे कार्यों के लिए एकमुश्त आठ करोड़ रुपये मंजूर किए जाएं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^